Bihar Bhumi Old Record Check at http://biharbhumi.bihar.gov.in/ – किसी भी जमीन की खरीदते और बेचते टाइम उस से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करना बहुत ही जरूरी होता है। पहले के समय में जब कोई व्यक्ति किसी जमीन के बारे में मालूमात हासिल करना चाहता था तो तब उसको जमीन की रजिस्ट्री और पेपर लेकर राजस्व विभाग में जाना पड़ता था जिसके बाद उस जमीन के मालिक के बारे में सारी जानकारी मिल जाती थी।
Subscribe our Channel
अगर आप जानना चाहते है की बिहार भूमि जानकारी पोर्टल की मदद से जमीन का पुराना रिकार्ड कैसे निकाले , तो यहाँ हम आपको उसके बारे मे बता रहे हैं । आज का युग काफी डिजिटलाइज हो चुका है जिसकी वजह से अब अधिकतर सारे काम ऑनलाइन होने लगे हैं और ऐसे में यदि कोई व्यक्ति किसी जमीन के पुराने रिकॉर्ड के बारे में जानकारी हासिल करना चाहता है तो इसके लिए उसे किसी भी दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वह bhumi jankari bihar की वेबसाईट पर यह काम अपने घर से ऑनलाइन ही कर सकता है। आप चाहें तो दाखिल खारिज की जानकारी या बिहार भूमि ऐप की मदद से भी जमीन का रिकार्ड देख सकते हैं ।
Old Land Record Check – Bihar Bhumi Jankari
जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने की प्रक्रिया
अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और किसी जमीन का पुराना रिकॉर्ड जानना चाहते हैं तो इसके लिए भू राजस्व विभाग के ऑफिशियल वेब पोर्टल से सारी जानकारी आप को उपलब्ध हो जाएगी। परंतु अगर आपको इसके बारे में पता नहीं है तो आप हमारे द्वारा बताए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें जिसकी वजह से आप बहुत आसानी के साथ किसी भी जमीन का पुराना रिकॉर्ड मालूम कर सकते हैं। वह प्रक्रिया इस प्रकार से है |
How to check Bihar Bhumi Old Land Record?
जमीन का पुराना रिकार्ड कैसे देखें?
- बिहार भूमि जानकारी की वेबसाईट पर जाएं
सबसे पहले आपको बिहार की राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि http://bhumijankari.bihar.gov.in/ है।
- व्यू रेजिस्टर्ड डाक्यमेन्ट के लिंक पर क्लिक करें
इस ऑफिशल वेबसाइट पर आपको कई विकल्प मिलेंगे जिसमें से आप bhumi jankari services में view registered document के विकल्प को सिलेक्ट कर लें।
- जमीन का पुराना रिकार्ड देखने के लिए समय चुने
अब आपके सामने जमीन का दस्तावेज सर्च करने का विकल्प आएगा जिसमें से आपको जमीन के रिकॉर्ड का समय सिलेक्ट करना होगा।
- जिस साल का पुराना रिकार्ड देखना है वो चुने
बता दें कि आपको जमीन के रिकॉर्ड के समय के लिए तीन विकल्प मिलेंगे जिनमें जमीन के नए और पुराने रिकॉर्ड को देखने के ऑप्शन होंगे। यहां पर आप उस ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें जिस साल का रिकॉर्ड आप को चाहिए।
- फेज चुने और सर्च मे व्यू डिटेल्स के बटन पर क्लिक करें
उसके बाद फिर आपको फेस-1 या फिर फेस-2 के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। अब आप अपनी जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए सर्च बॉक्स में से ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें। उसके बाद आप click here to view details के बटन को दबा दें।
- जमीन का पुराना रिकार्ड और डाक्यमेन्ट आपको वहाँ मिल जाएंगे ।
उसके बाद फिर आपके सामने जमीन के सभी रिकॉर्ड की पूरी सूची आ जाएगी। इस प्रकार आपको जिस जमीन का भी पुराना रिकॉर्ड जानना है उसे जान सकते हैं और इसके लिए आपको view details का ऑप्शन चुनना होगा। इस तरह से जब आप view details को सिलेक्ट कर लेंगे तो फिर आपके जमीन के सारे पुराने दस्तावेज खुलकर सामने आ जाएंगे। फिर आप जमीन के बारे में सारी जानकारी जान सकते हैं।
जमीन का रसीद ऑनलाइन बिहार
http://www.bhulagan.bihar.gov.in/ पर जाकर आप जमीन का ऑनलाइन रसीद निकाल सकते हैं । वहाँ आपको ऑनलाइन लगान भुगतान का ऑप्शन मिलता है । इसपर जाकर आप ऑनलाइन जमीन का लगान पेमेंट कर सकते हैं । इसके बाद आपको वहाँ भुगतान का रशीद मिल जाएगा ।
आप चाहें तो अपना लंबित भुगतान ऑनलाइन चेक भी कर सकते हैं ।
ऑनलाइन लगान भुगतान के लिए आपको यह जानकारी देनी होगी –
- जिला का नाम
- अंचल का नाम
- हल्का नाम
- मौजा नाम
- भाग वर्तमान
- पृष्ठ संख्या वर्तमान
इस तरह से आप बिहार भूमि जानकारी वेबसाईट पर या भूमि लगान बिहार की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर जमीन का पुराना रिकार्ड भी चेक कर सकते हैं और रशीद डाउनलोड कर सकते हैं ।
रजिस्टर -2 बिहार क्या है ? इसमें क्या-क्या होता है ?
रजिस्टर -2 एक प्रकार का रजिस्टर होता है ,जिसमें जमीन से सम्बंधित सारी जानकारी दर्ज होती है। यह रजिस्टर प्रखंड के अंचल कार्यालय में उपलब्ध होता है। इस रजिस्टर में जमीन से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे – प्लाट नंबर और जमीन के मालिक का नाम रहता है। यहाँ आप जमीन का टाइप भी देख सकते हैं कि जमीन किस प्रकार का है। जमीन किस थाने के अंतर्गत आता है ,आप यह भी जान सकते हैं। जमीन के असली मालिक की जानकारी रजिस्टर्ड -2 से ही प्राप्त होती है। किसी भी जमीन की जब रजिस्ट्री होती है और जमीन का दाखिल-ख़ारिज किया जाता है। इसके लिए जमीन का सत्यापन इसी रजिस्टर 2 के द्वारा किया जाता है। इस रजिस्टर में जमीन के नए और पुराने दोनों मालिक का नाम दर्ज रहता है। सब मिलकर आप यह कह सकते हैं कि आपको किसी भी जमीन से जुडी जो भी जानकारी चाहिए होती है ,यहाँ उपलब्ध होता है। सबसे अच्छी बात यह है कि अब आपको इस प्रकार की जानकारी पता करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। आप अब रजिस्टर 2 की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं।
रजिस्टर-2 बिहार कैसे देखें ?
यदि आप अपने जमीन की जानकारी रजिस्टर 2 में ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको बिहार सरकार राजस्व और भूमि सुधार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट (https://biharbhumi.bihar.gov.in ) पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज पर आपको “खाता संख्या के अनुसार खतियान और रजिस्टर 2 देखें ” का ऑप्शन दिखाई देगा।
- यहाँ आपको “रजिस्टर 2 ” को सेलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपने जिले ,अंचल ,हल्का ,मौजा का नाम दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको खाता नंबर भी दर्ज करना होगा।
- आपकी जमीन किस टाइप की है अर्थात उपजाऊ है या अनुपजाऊ। यह भी दर्ज करना होगा।
- सब जानकारी दर्ज करने के बाद आपको “register 2 ” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने रजिस्टर 2 की सब जानकारी ओपन हो जाएगी ,इसमें आप अपने जमीन से संबंधित सब जानकारी देख पाएंगे।
- इस प्रकार अब आप आसानी से रजिस्टर 2 की जानकारी घर बैठे देख सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने आपको यह जानकारी दी कि जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें जो कि आपके लिए बेहद हेल्पफुल रही होगी। इसलिए हमारी आप से रिक्वेस्ट है कि अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को उन सभी लोगों के साथ जरूर शेयर करें जो किसी भी पुरानी जमीन के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं।