Mukhyamantri Balak Balika Cycle Yojana 2025Scheme StatusScheme Status

अगर आप बिहार से हैं तो आपने Mukhyamantri Balak Balika Cycle Yojana का नाम ज़रूर सुना होगा। ये स्कीम खास तौर पर उन स्टूडेंट्स के लिए है जो 9वीं क्लास में पढ़ते हैं। सरकार का मकसद है कि हर बच्चा स्कूल तक आसानी से जा सके और बीच में पढ़ाई छोड़ने की नौबत ना आए।

Subscribe our Channel

साइकिल मिलने से बच्चे-­बच्चियां रोज़ स्कूल आसानी से पहुंच पाते हैं और ट्रांसपोर्ट पर पैसा भी नहीं खर्च होता।


क्या है मुख्यमंत्री साइकिल योजना?

इस योजना के तहत सरकार लड़कों और लड़कियों – दोनों को साइकिल खरीदने के लिए पैसे देती है। पहले सरकार सीधे साइकिल देती थी, लेकिन अब पैसा DBT Bihar Cycle Yojana के जरिए सीधा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होता है।

  • लड़का हो या लड़की, दोनों को समान लाभ

  • पैसा डायरेक्ट DBT से मिलेगा

  • स्कूल छोड़ने की समस्या कम होगी


DBT Bihar Cycle Yojana Online Registration

अब सवाल ये आता है कि Dbt bihar cycle yojana online registration कैसे करें?
सिंपल है – स्टूडेंट्स को स्कूल से ही इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। स्कूल आपके डिटेल्स पोर्टल पर अपलोड करता है।

आपको करना बस इतना है कि –

  1. स्कूल में सही-सही डॉक्यूमेंट दें

    • आधार कार्ड

    • बैंक पासबुक

    • स्कूल आईडी

    • पासपोर्ट साइज फोटो

  2. फिर आपका नाम Bihar Cycle Yojana List में आ जाएगा।


बिहार साइकिल योजना में कितना पैसा मिलता है?

अब असली बात। सभी जानना चाहते हैं – Dbt bihar cycle yojana amount कितना है?

  • लड़कों को ₹3,000 तक

  • लड़कियों को भी ₹3,000 तक

ये अमाउंट सीधे आपके बैंक अकाउंट में DBT से भेज दिया जाता है। आप चाहें तो इससे नई साइकिल खरीद सकते हैं।


Bihar Cycle Yojana Apply Online – ज़रूरी बातें

काफी लोग गूगल पर सर्च करते हैं – bihar cycle yojana apply online. असल में आपको खुद से ऑनलाइन अप्लाई करने की ज़रूरत नहीं है। इसका पूरा प्रोसेस स्कूल मैनेजमेंट करता है।

आपका रोल बस ये है कि आपके सभी डॉक्यूमेंट्स सही हों और बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो।


Bihar Cycle Yojana List कैसे देखें?

  • DBT Bihar की ऑफिशियल वेबसाइट (https://medhasoft.bih.nic.in/) पर जाएं।

  • “Student List” सेक्शन ओपन करें।

  • ज़िला, स्कूल का नाम और क्लास सेलेक्ट करें।

  • आपको पूरी Bihar Cycle Yojana List दिख जाएगी।


पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

अगर आपने पहले से अप्लाई कर दिया है और जानना चाहते हैं कि पैसा आया या नहीं, तो DBT पोर्टल पर पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
बस आधार नंबर या बैंक अकाउंट डालकर स्टेटस दिख जाएगा।


आख़िरी शब्द

मेरे हिसाब से Mukhyamantri Balak Balika Cycle Yojana Bihar बच्चों के लिए बहुत बड़ी राहत है। खासकर गाँव के स्टूडेंट्स को रोज़ाना स्कूल आने-जाने में ये पैसा काफी मदद करता है।

तो अगर आप 9वीं क्लास के स्टूडेंट हैं, अपने स्कूल से ज़रूर जानकारी लें और डॉक्यूमेंट्स टाइम से सबमिट करें।


👉 तो दोस्तों, ये था सिंपल सा गाइड Bihar Cycle Yojana पर। अगर आपको Dbt bihar cycle yojana online registration, bihar cycle yojana apply online, bihar cycle yojana list, Dbt bihar cycle yojana amount से जुड़ा कोई भी सवाल है तो कमेंट में लिख दीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top